सिमडेगा, जुलाई 1 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर सोमवार को वाईन शॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपलब्ध वाईन की जांच की गई। भौतिक जांच में सेल रजिस्टर और स्टोक रजिस्टर में दर्ज वाइन की मात्रा और सेल सही पाई गई। दुकान में सभी सामग्री, कागजात, फ्रीज, रेंक, फ्लेक्स बोर्ड को सही पाया गया। मौके पर बीडीओ ने वाइन शॉप के इंचार्ज को स्टॉक और सेल रजिस्टर नियमित मेंटेन करने की बात कही साथ ही वाइन की बिक्री निर्धारित मुल्य पर ही करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...