देवघर, मार्च 7 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। शहर के गांधी चौक, हटिया रोड पर अतिक्रमण से आए दिन राहगीरों को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांधी चौक के अलावा स्टेशन रोड, सरदार पटेल रोड, रामचंद्र बाजार हटिया रोड़ की अधिकांश सड़क अतिक्रमण का शिकार है। उपायुक्त ने भी मधुपुर निरीक्षण के दौरान गांधी चौक, हटिया रोड डालमिया चौक तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी इन प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। कभी कभार अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारी निकलते हैं, लेकिन शाम तक फिर अतिक्रमण यथावत हो जाता है। अतिक्रमण के कारण विशेष कर स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम में फंसकर प्रत्येक दिन राहगीर भी परेशान हो रहे हैं। बताया जाता है कि अतिक्रमण के कारण 40 फीट की सड़क की चौड़ाई घटकर महज 15 फीट रह गई है।...