कोडरमा, अप्रैल 26 -- कोडरमा संवाददाता। डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय बैक टू स्कूल कैंपेन अंतर्गत स्कूल रुआर 2025 को लेकर शुक्रवार को बैठक प्रखंड सभागार कोडरमा में प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रमुख, पंसस, मुखिया,सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक,उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रभारी शिक्षक शामिल हुए। इसमें बच्चों के भविष्य संवारने पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया गया कि गांव, मुहल्ले के बच्चे- बच्चियां किसी कारण से स्कूल में नामांकित नहीं है। वैसे छीजित बच्चों को स्कूल वापस लाने,स्कूलों में शत- प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक,उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षक के साथ प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि स्क...