सिमडेगा, सितम्बर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखी। जनता दरबार में भूमि संबंधी विवाद, आवास योजना का लाभ दिलाने, पेंशन, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य व राशन जैसी मूलभूत समस्याओं से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए गए। अधिकारियों ने लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रखंड में आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और अपनी समस्याएं साझा कर समाधान की उम्मीद जताई। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...