चतरा, नवम्बर 10 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। डीसी के निर्देश पर डीएससी शनिवार को विद्यालय जांच करने प्रतापपुर पहुंचे थे। जहां आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। प्रखंड अंतर्गत कई विद्यालयों का जिला शिक्षा अधीक्षक रामजीत कुमार द्वारा शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। जो शिक्षक प्राय: बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाकर स्कूल से अनुपस्थित रहते थे या किसी अन्य कार्य में लग जाते हैं वे भी आनन फानन में भागते हुए स्कूल पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे दिखे। प्रतापपुर पहुंचने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक सबसे पहले योगीडीह पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय महकमपुर पहुंचे। बताया गया कि महकमपुर उच्च विद्यालय के कुछ लोगों द्वारा चतरा डीसी चतरा को लिखित शिकायत की गई थी। जिसे लेकर डीसी कृतिश्री के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक रामजीत कुमा...