जामताड़ा, जून 21 -- डीसी के निर्देश पर काधाड़ आदिवासी बहुल टोला में पेयजल की सुविधा बहाल - डीसी ने उक्त टोले का सर्वे कर वंचित परिवारों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का दिया निर्देश जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी रवि आनंद ने जामताड़ा प्रखंड के चालना पंचायत के भंडारो गांव अंतर्गत काधाड़ आदिवासी बहुल टोला में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को गंभीरता से लेकर 48 घंटे के अंदर पेयजल की समस्या का समाधान किया। साथ हीं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। डीसी के निर्देश पर उक्त टोले में 48 घंटे के अंदर चापाकल बोरिंग करवा दिया गया है। साथ ही डीसी ने उक्त टोले का सर्वे का निर्देश वरीय अधिकारी को दिया है। ताकि वहां के वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि उक्त टोले में रहने वाले लोगों का सर्वे का निर्देश दिया गया है। सर्...