सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देया पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा कइ्र दुकानों की जांच की गई। एफएसओ प्रकाश चन्द्र गुग्गी ने टुकूपानी स्थित छोटू किराना दुकान का निरीक्षण किया। मौके पर दुकान से कई एक्सपायर समान बरामद करते हुए उसे नष्ट किया गया। दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात एफएसओ ने कही। इसके बाद एफएसओ ने होटल अंतरा की जांच करते हुए साफ सफाई के लिए एक सप्ताह का समय दिया। इसी तरह खैरनटोली में पब्लिक डिमांड स्टोर के जांच के क्रम में पाया गया कि थोक बिक्रेता के द्वारा बिना एफएसएसएआई लाईसेस के कारोबार किया जा रहा था, जिस पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही। इसके अलावे कई किराना दुकानों में भी शेरा ब्रांड तेल की जांच की गई। सभी...