बोकारो, जून 5 -- खेतको, प्रतिनिधि। बोकारो डीसी अजय नाथ झा के निर्देशानुसार बुधवार को बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पेटरवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत दांतू-खेतको मार्ग पर बांधघुटू के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। इसे विधिवत जब्त कर पेटरवार थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मौजूद थे। मालूम हो कि तेनु-बोकारो नहर रोड पर से अवैध बालू की ढुलाई रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। मालूम हो कि खेतको, चलकरी व अंगवाली में दामोदर नदी से बालू का अवैध खनन कर इस नहर रोड पर से होकर ढुलाई की जाती है। जगह-जगह स्टॉक भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो के बालू बंकर से भी बाल...