लातेहार, अक्टूबर 10 -- लातेहार,प्रतिनिधि। अंचल अधिकारी नंदकुमार राम के निर्देश पर अंचल अमीन गुरूवार को शहर के रेलवे स्‍टेशन रोड में पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगर भवन के पास स्थित भूमि की प्रकृति जांच करने के लिए पहुंचे थे। अंचल अमीन के यहां पहुंचने की खबर सुन कर काफी संख्‍या में ग्रामीण वहां जमा हो गये और उक्‍त स्‍थल को अतिक्रमण मुक्‍त कराने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि सर्वे खतियान में यह भूमि गैर मजरूआ आम दर्जा रास्‍ता के रूप में दर्ज है। इस पर दबंग लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। बता दें कि जिला मुख्‍यालय के मौजा डुरूआ, लातेहार के रैयतों ने उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता को एक आवेदन सौंप कर खाता संख्‍या 43, प्‍लॉट नंबर 759 में किये जा रहे अतिक्रमण को मुक्‍त कराने की मांग की थी। उपायुक्‍त ने अंचलाधिकारी को इसकी जांच कराने ...