साहिबगंज, जून 18 -- बोरियो। आरके प्लस टू स्कूल में शिक्षको की मासिक गुरु गोष्ठी बुधवार को हुई। अध्यक्षता बीईइओ तरूण कुमार घाटी ने किया। गोष्ठी में बीईईओ ने कहा कि 21 जून को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कराकर फोटो ग्रुप में शेयर करने का निर्देश दिया। बीईइओ ने कहा कि डीसी के निर्देशानुसार सभी शिक्षक ससमय स्कूल आकर अपना एवं बच्चों का बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाएं। शिक्षक एवं बच्चे ड्रेस में रहें। विद्यालय स्वच्छ रखें। मेनू के अनुसार एमडीएम संचालित हो। प्रार्थना सभा में सभी शिक्षक उपस्थित रहें। बच्चों के यूनीफार्म की राशि का ब्योरा दो दिनों के अंदर जमा करें। स्कूल किट की राशि की उपयोगिता 25 जून तक जमा करना हैं। कल्याण विभाग की साईकिल कक्षा-8 का डिमांड सॉफ्ट कॉपी में 30 जून तक जमा करें। गोष्ठी में प्रोजेक्ट इम्पैक्ट कड़ाई से लागू करने का निर्दे...