साहिबगंज, मई 10 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती ने शनिवार को जिला के विभिन्न शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने, तालबन्ना व मिर्जाचौकी क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की । पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय, तालबन्ना पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति अत्यंत कम पाई गई। इसपर डीसी ने गहरी निराशा जताई। उन्होंने विद्यालय में संचालित शिक्षण व्यवस्था का मूल्यांकन करते हुए पठन-पाठन की गुणवत्ता की जांच की। बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहां के बाद डीसी ने पब्लिक उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान यह बात सामने आई कि विद्यालय की कुछ भूमि पर अ...