जमशेदपुर, मई 22 -- पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीर साइबर अपराध करार देते हुए आम नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि यह प्रकार की हरकतें आमजन को भ्रमित करने और गलत जानकारी फैलाने के उद्देश्य से की जाती हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उपायुक्त अनन्य मित्तल के अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा अन्य किसी माध्यम से प्राप्त फ्रेंड रिक्वेस्ट या मैसेज की पुष्टि किए बिना उस पर भरोसा न करें। यदि किसी संदिग्ध अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट या असामान्य संदेश प्राप्त होते हैं, तो उसे तुरंत रिपोर्ट और ब्लॉक करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही ऐसी गतिविधियों की सूचना साइबर सेल, जमशेदपुर या जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को तुरंत देन...