जामताड़ा, जुलाई 9 -- डीसी के जनता दरबार में 30 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई, कई मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जिसमें सुदूर भारती क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं और शिकतों को रखा जनता दरबार के दौरान कुल 30 से अधिक मामले सामने आए। जिस पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, आवास, पेंशन, मईया सम्मान योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, भूमि विवाद, जमीन अतिक्रमण, भू अर्जन से जुड़े मामले, अनुकंपा एवं पेंशन सहित विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई। डीसी ने जनता दरबार में सभी लोगों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक बारी बारी से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए त्वरित निष्पा...