सिमडेगा, फरवरी 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में ग्रामीणों ने डीसी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा। डीसी ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। डीसी के जनता दरबार में आंगनबाड़ी सेविका चयन की जांच कराने, अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने, विद्युत ट्रांसफर चेंज करने, हर घर नल जल योजना को ठीक करने, साव-दह गृह निर्माण पर पुनर्विचार करने, सड़क चौड़ीकरण एलाइनमेंट को सुधार करने एवं अन्य विषय से संबंधित मामले आए। मौके पर डीसी ने सभी आमजनों की ...