गढ़वा, मई 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा के भाजपा विधायक सह झारखंड विधान सभा के सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सत्येंद्रनाथ तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार पर डीसी शेखर जमुआर के खिलाफ शिकायत की है। आरोप लगाया है कि विभिन्न योजनाओं में अनियमितता और गड़बड़ी करने वाले पदाधिकारियों को संरक्षण देने सहित कईं गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उपायुक्त द्वारा गलत तरीके से अर्जित आय से अधिक संपत्ति की जांचोपरांत कार्रवाई करने, संबंधित विभागों के गड़बड़ी करने वाले पदाधिकारियों को दंडित करने और विभागों में व्याप्त गड़बड़ियों को दूर करने की मांग की है। विधायक ने पत्र की प्रतिलिपि गृह मंत्री अमित शाह, झारखंड के राज्यपाल, मुख्य सचिव, सीबीआई के निदेशक, प्रवर्त्तन निदेशालय और एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक को भी भेजी है।...