दुमका, सितम्बर 28 -- दुमका प्रतिनिधि। दुमका के दिग्घी स्थित फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 500 बेडों के इस मेडिकल कॉलेज भवन के विभिन्न विभागों में उपकरण भी लगाने का काम चालू हो चुका है। नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह तक फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज परिसर में अस्पताल भी चालू हो जाने की उम्मीद है। दुमका के डीसी अभिजीत सिन्हा के आदेश के बाद विद्युत विभाग ने शनिवार को त्वरित गति से काम करते हुए एक दिन में ही बिजली के कनेक्शन को पीजेएमसीएच के भवन से जोड़ दिया। विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता गोपाल वर्णवाल, कार्यपाल अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन,एसडीओ के अलावे जेई व अन्य अधिकारी की मौजूदगी में मेसर्स बास्की ठाकुर नाम के संवेदक के कर्मियों के द्वारा 33 केवीए के लाइन को श्रीअमड़ा से पीजेएमसीएच के भवन तक कनेक्शन को जोड़ द...