गिरडीह, अक्टूबर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सरकारी से लेकर सभी प्राइवेट अस्पतालों को सीटीओ (कंसेंट टू ऑपरेट) लेने पर डीसी रामनिवास यादव जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठकों में कई बार निर्देशित कर चुके हैं, इसके बावजूद प्राइवेट तो दूर सरकारी अस्पताल भी इन निर्देशों को भाव नहीं दे रहे हैं, जबकि डीसी ने सीटीओ पर सम्बंधित विभाग को सख्त निर्देशित करते हुए यहां तक कह दिया था कि इसे सभी अस्पतालों को लेना जरुरी है। लेकिन निर्देशों को सम्बंधित विभाग न तो स्वयं फॉलो किया और न ही प्राइवेट अस्पतालों पर सीटीओ लेने के लिए दवाब ही बना सका। विभाग के इस पर नरम पड़ते ही प्राइवेट अस्पतालों के हौसलें बुलंद हैं। आज भी जिले के कुछेक को छोड़ लगभग प्राइवेट अस्पताल बिना सीटीओ के बेधड़क चल रहे हैं। निबंधन कराने में अस्पतालों ने दिया धोखा: स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक...