पलामू, जून 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू उपायुक्त समीरा एस के आदेश के 3 घंटे बाद भी ब्लड के दलाली करने वाले व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। विदित हो कि परहिया समुदाय झारखंड की तेजी से विलुप्त होती प्रजाति है।इसी समुदाय के चयतु परहिया अपने स्वास्थ्य संबंधी बीमारी को लेकर कुछ दिनों से एमआरएमसीएच में भर्ती है। भर्ती होने के समय ही वह खून की कमी से जूझ रहा था ।अधीक्षक के आदेश पर ब्लड बैंक से उसे फ्री खून दिया गया। मगर अचानक मंगलवार को उसी चयतू परहिया ने एक यूनिट रक्त 14000 रुपए मे खरीदा। रक्त खरीदते के साथ ही यह मामला परिसर में मौजूद थाना के पुलिसकर्मियों के संज्ञान में आया ।अपनी कारवाई में पुलिस ने रक्त बेचने वाले को रंगे हाथ पकड़ भी लिया। यह मामला अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने डीसी को सूचना दिया। तत्काल डीसी ने दलाल को गिरफ...