जमशेदपुर, मई 24 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल को साक्षी से मानगो के डिमना मेडिकल कॉलेज स्थित अस्पताल में शिफ्ट करने का काम शनिवार से तेज हो गया। अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने साकची से सामान डिमना ले जाने के लिए तीन ट्रक और 10 मजदूर को अलग से लगाया है ताकि सामान जाने के साथ सही जगह पर व्यवस्थित की जा सके। मालूम हो कि, शुक्रवार को उपायुक्त ने डिमना के अस्पताल का निरीक्षण किया था, जहां अवस्था देखकर चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाई। अस्पताल के पदाधिकारी का मानना है कि 31 जनवरी तक लगभग सभी सामान और जांच यंत्र डिमना के अस्पताल में शिफ्ट कर दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...