जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- डीसी की पहल से ठंड से राहत, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने पेश की मानवता की मिसाल जामताड़ा,प्रतिनिधि। नवनिर्मित अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के बाहर एक वृद्ध व्यक्ति ठंड से ठिठुरता हुआ मिला। इसकी सूचना जैसे ही उपायुक्त (डीसी) रवि आनंद को दी गई, उन्होंने तुरंत मानवीय पहल करते हुए वृद्ध को कंबल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कंबल मिलने के बाद वृद्ध व्यक्ति ने राहत की सांस ली। इधर, ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने भी सराहनीय कदम उठाया। चैंबर्स के संजय अग्रवाल की ओर से फुटपाथ पर ठिठुर रहे असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस पहल से कई लोगों को ठंड से राहत मिली और समाज में मानवता व संवेदनशीलता का संदेश गया। प्रशासन और सामाजिक संगठनों की इस संयुक्त पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।...