साहिबगंज, नवम्बर 16 -- साहिबगंज। झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार की रात शहर के सिदो-कान्हू स्टेडियम में प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश की टीम ने 20 ओवर में 200 रन बनाए। प्रशासन एकादश के कप्तान डीसी हेमंत सती ने 50 गेंद में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू ने 32 गेंद पर 41 रन बनाए। चंद्रशेखर शर्मा, विवेकानंद, राजीव, अमितेश रंजन व अन्य ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। नागरिक एकादश के गेंदबाज रवि, श्याम रंजन व मुजम्मिल ने 2-2 एवं राकेश रोशन व अमित ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नागरिक एकादश की टीम 195 रन बना कर ऑल आउट हो गई। अनाउल्लाह ने 18, अमूल ने 19, पीयूषम सिंह ने 30, चंदन ने 26, श्याम रंजन ने 21 रन की पारी खेली।...