गुमला, अप्रैल 17 -- गुमला, संवाददाता । उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों से बेहतर समन्वय के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने की अपील की। मौके पर स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, कृषि, खाद्य आपूर्ति, पेयजल व स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा और आवास योजनाओं की प्रगति कीसमीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी विभागों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और समयबद्ध क्रियान्वयन का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में सिकल सेल की डोर-टू-डोर जांच कराई जाए । साथ ही उन्होने सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने जोर देते खराब पड़ी एक्स-रे मशीनों और एम्बुलेंस की मरम्मत के निर्देश दिए। समा...