चाईबासा, सितम्बर 9 -- चाईबासा, संवाददाता। पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के प्रति पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त की कार्यशैली से नाराज मानकी मुंडा 9 सितंबर को आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन करेंगे। मानकी मुंडाओं के इस आक्रोश रैली कार्यक्रम में आदिवासी हो समाज महासभा के सभी अनुषंगी ईकाई के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रस्तावित आक्रोश रैली कार्यक्रम को आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा,आदिवासी हो समाज महिला महासभा और आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन ने समर्थन देते हुए रैली में शामिल होंने की घोषणा की है। सोमवार को महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में सभी अनुषंगी ईकाई के प्रतिनिधियों ने इसकी घोषणा की। इस अवसर पर महासभा के केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष बामिया बारी, संयुक्त सचिव छोटेलाल तामसोय, कोषाध्यक्ष चैतन्य कुंकल, युवा महासभा के राष्ट्...