लातेहार, जून 10 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। समीक्षा के क्रम में उन्होने सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह से जिले में हुए एएनसी एवं संस्थागत प्रसव के संख्या के बारे में जानकारी लिया। तथा संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए डीसी ने वैसे क्षेत्रों को चिंहित करने का निर्देश दिया है,जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है। डीसी ने स्पष्ट निर्देशित किया कि एक माह के अंदर कार्य मे सुधारात्मक प्रगति लाते हुए गर्भवती महिलाओं का एएनसी शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस वीएचएसएनडी की जानकारी हेतु निर्देश दिया गया। डीसी ने जिले में संचालित कुपोषण उपचार केंद्रों में कुपोषित...