लातेहार, अक्टूबर 13 -- लातेहार,संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की स्थिति, संस्थागत प्रसव, एएनसी जांच, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य केंद्रों की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। डीसी ने निर्देश दिया कि प्रथम तिमाही में गर्भवती माताओं की एएनसी की शत-प्रतिशत सुनिश्चितता होनी चाहिए। प्रसव केवल स्वास्थ्य केंद्रों में ही संपन्न हों, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि 31 अक्टूबर तक लेबर रूम की स्थिति में सुधार सुनिश्चित किया जाए। कहा कि संस्थागत प्रसव के कमी के कारणों को दूर कर इसे लक्...