गुमला, अक्टूबर 14 -- गुमला, प्रतिनिधि । डीसी प्रेरणा दीक्षित ने जिले में योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सोमवार को प्रधानमंत्री जनजातीय अति पिछड़ा योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने सात हजार आयुष्मान कार्ड रोजाना बनाने और पात्र लाभार्थियों को अविलंब कार्ड उपलब्ध कराने के लिए बीएलआई स्तर पर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम आवास योजना के अक्टूबर माह के अंत तक 50प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने और चैनपुर प्रखंड में धीमी प्रगति के कारण बीडीओ के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के आदेश दिए। जल जीवन मिशन,पीएम सड़क योजना,आंगनबाड़ी निर्माण, मल्टीपरपस रूम, हॉस्टल निर्माण समेत अन्य लंबित कार्य 15 नवंबर तक पूरा करने का भी निर्देश दिया। दीपावली के बाद दि...