गुमला, मई 11 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में पीएम जनमन योजना के तहत जिले में संचालित योजनाओं के प्रगति-उपलब्धि की समीक्षा की गयी। डीसी ने पीएम जनमन की योजनाओं को संचालित-क्रियान्वित करने वाले विभागों के अधिकारियों को सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं से पीवीटीजी समुदाय के लोगों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने का निर्देश दिया। डीसी ने पीभीटीजी परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति सुनिश्चत करने का निर्देश दिया। विभाग की ओर से कहा गया कि जिले के सभी 112 पीभीटीजी गांवो में जलापूर्ति योजना पूरी कर ली गयी है। डीसी ने पेयजल-स्वच्छता विभाग को चापानल व जलमीनार को दुरूस्त करने और अभियंताओं को जमीनी स्तर पर पर्यवेक्षण व वाटर की क्वालिटी देखने को कहा। रायडीह के कोयना गांव में पानी की समस्या ...