गुमला, जून 7 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने निर्वाचन संबंधी तमाम कार्यों के सफल और पारदर्शी संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर जनसंख्या के आधार पर रेशनलाइजेशन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने और बूथों को सुविधायुक्त बनाने को कहा। साथ ही चुनावी प्रपत्रों से संबंधित कार्यों को समयबद्ध ढंग से निष्पादित करने का निर्देश दिया, ताकि आगामी नगर परिषद सहित संभावित चुनावों में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। डीसी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव अभी नहीं हैं, लेकिन चुनावी तैयारियों को लेकर निर्वाचन विभाग को सतत सक्रिय और सजग...