सिमडेगा, सितम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को डीएलसीसी की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला स्तरीय समीक्षा समिति, ऋण जमा अनुपात, निगरानी उप समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी समिति के पदधारी उपस्थित थे। बैठक में वित्तीय वर्ष 25-26 की प्रथम तिमाही की बैंकिंग प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही 01 जुलाई से 30 सितंबर तक संचालित वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान पर विशेष चर्चा हुई। डीसी ने कहा कि वित्तीय समावेशन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए बैंक शाखाओं एवं बीसी एजेंटों को ग्राम पंचायत स्तर पर सक्रिय रहना होगा ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक समय पर पहुंचे। एलडीएम ने बताया कि जून 2025 तक जिले में 1441 किसानों को केसीसी खातों के माध्यम से लगभग 8.5 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया है। ...