गुमला, अक्टूबर 10 -- गुमला, संवाददाता । डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के 15 से अधिक विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं,निर्माण कार्यों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। डीसी ने सभी विभागों को प्रभावी समन्वय स्थापित करने और लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागों को सामूहिक प्रयास के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा और पोषण जैसे क्षेत्रों में फील्ड सक्रियता सफलता की कुंजी है।स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए डीसी ने सामुदायिक और प्राईमरी स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी अंचल के सीओ को 48 घंटे के भीतर...