सिमडेगा, अगस्त 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत चल रही कार्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर डीएओ माधुरी टोप्पो ने बताया कि 50% अनुदान पर बीज वितरण योजना के तहत धान 2334 किसानों, उरद 774 किसानों और अरहर 14 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया है। बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत शत् प्रतिशत अनुदान पर खरीफ 2025 के लिए उरद, तील, मूंगफली, मक्का एवं मडुआ के बीज 3355 किसानों को उपलब्ध कराए गए हैं। केसीसी योजना की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1748 आवेदन बैंक को भेजे गए थे, जबकि 2025-26 में 33714 किसानों को योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य है। अगस्त 2...