चतरा, जून 27 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में संचालित विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और वास्तविक स्थिति का जायजा लेने हेतु डीसी कीर्तिश्री जी शुक्रवार को पत्थलगड्डा प्रखंड के दौरे पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं एवं संस्थानों का स्थली निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने जनवितरण प्रणाली दुकान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, शराब दुकान एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। जनवितरण प्रणाली की कार्यप्रणाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण सेवाओं की स्थिति एवं कार्यालयी व्यवस्था को लेकर उन्होंने विस्तार से समीक्षा की एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दि...