चाईबासा, जून 21 -- चाईबासा। किसी जालसाज व्यक्ति के द्वारा व्हाट्सएप नंबर-8002825608 के माध्यम से उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर मंईया सम्मान योजना का पेमेंट डिटेल मांगा जा रहा है। यह जानकारी जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के द्वारा दी गयी तथा जनसाधारण को आगाह किया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा ऐसा कोई भी डिटेल व्हाट्सएप के माध्यम से नहीं मांगा जाता है। मंईया सम्मान योजना का पेमेंट डिटेल और ऐसी जानकारी साझा करने से ऑनलाइन फ्रॉड अथवा फर्जी तरीके से बैंक खाते से पैसे की निकासी की संभावना हो सकती है। यदि किसी भी व्यक्ति के पास उपर्युक्त नंबर के माध्यम से मैसेज अथवा कॉल प्राप्त होता है, तो उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...