कोडरमा, मार्च 13 -- कोडरमा, संवाददाता । केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड द्वारा 17 मार्च से 24 मार्च तक दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट में डीसी कार्यालय के सहायक डोमचांच निवासी गौतम कुमार सिन्हा का खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया है। झारखंड सरकार खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा झारखंड राज्य की टीम में उनका चयन हुआ है। टीम में श्री सिन्हा समेत राज्य के विभिन्न जिलों के 16 पदाधिकारियों,सहायकों का चयन किया गया है। सिन्हा का चयन बतौर सलामी बल्लेबाज किया गया है। बचपन से क्रिकेट के शौकीन रहे गौतम कुमार सिन्हा को सरकारी सेवा में आने के बाद पहली बार झारखंड टीम में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बचपन से ही क्रिकेट खेलने का जुनून रहा है। जो सेवा में आने के पहले तक जारी रहा है। नौकरी...