बोकारो, जून 25 -- चास प्रतिनिधि। हाड़ी जाति विकास मंच की ओर से मंगलवार को बोकारो डीसी कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया। आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक परिस्थितियों पर समीक्षा करते हुए अब तक बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताया। इस दौरान मंच का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष विजय कुमार हरि, सचिव काली हाड़ी के नेतृत्व में बोकारो डीसी को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें सभी भूमिहीन हाड़ी जाती परिवार को स्थायी रूप से रहने योग्य पांच डिसमिल जमीन दान स्वरूप देने, सरकारी जमीन पर घर बनाकर रहे रहे हाड़ी समाज के पूर्वज व उनके वंशजों को जमीन का पट्टा देने, झारखंड राज्य अनुसूचित जाति के 13 वें क्रम से हाड़ी जाति को मेहतर और भंगी शब्द को हटाकर सिर्फ हाड़ी जाती अंकित करने, राज्य में झारखंड सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने, सरकारी विभाग, नगर निका...