बोकारो, नवम्बर 25 -- झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ बोकारो जिला इकाई की ओर से सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। इस अवसर पर कर्मियो ने अपने मांग के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। संघ की ओर से पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दी जा रही है। उपस्थित कर्मियों ने कहा कि कर्मी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। संघ की ओर से कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार के समक्ष पांच सूत्री मांगे रखी है। जिसमें कुछ ऐसे मांग है जो लगातार कई वर्षों से उठाई जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से एनएमएमयू पॉलिसी को बिना किसी संशोधन के लागू करने की बात कही गई है। वहीं पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट से हटकर आजीविका कर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, एल 5 से एल 8 तक के कर्मियों को वरीयता व योग्यता के आधार पर आंतरिक प्रोन्नति देने...