गिरडीह, मार्च 13 -- गिरिडीह। डीसी कार्यालय में कार्यरत कर्मी बरगंडा निवासी गायक राजेश कुमार समय-समय पर अपनी गायन कला का प्रदर्शन करते रहते हैं। होली के मौके पर 'रंग बरसे...' गाना यू..ट्यूब में रिलीज हो चुका है और लोग सुनकर वाह-वाह कर रहे हैं। इसके पहले नवरात्र में 'जय जगदम्बे, जय मां तारा, तेरा भवानी बस है सहारा और वेलेंटाइन के मौके पर 'अधूरी ख्वाहिश..' यूट्यूब में रिलीज हो चुकी है। रंग बरसे... का गीत कुणाल, म्यूजिक पुनकेश कुमार ने तैयार किया है। रिकॉर्डिंग एस. एस. म्यूजिक स्टूडियो गिरिडीह में की गई है। वीडियो प्रियांशु ने तैयार किया है। यूट्यूब चैनल राजेश कुमार 1215 पर गाना रिलीज हुआ है। 'अधूरी ख्वाहिश...' गीत कुणाल एवं जितेंद्र, म्यूजिक पुनकेश कुमार ने तैयार किया है। राजेश की गायन की यह प्रतिभा कोरोना काल उभरकर सामने आई। कला संगम की सार...