सिमडेगा, जून 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले की डीसी कंचन सिंह और एसपी मो अर्शी ने मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। जिले में प्रभार ग्रहण करने के बाद डीसी और एसपी दोनो ने सीएस से मुलाकात करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ देकर जिले की ओर से सम्मानित किया। मौके पर जिले के विकास पर चर्चा करते हुए सीएम ने दोनों अधिकारियों को जिले के समावेशी और समग्र विकास करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ विधि व्यवस्था एवं सम्प्रदायिक माहौल को भी बनाए रखने की बात कही। अधिकारियों ने भी जिले के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुचाने का वचन देते हुए जनता की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...