गढ़वा, अक्टूबर 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा की। उसी क्रम में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार सोमवार देर शाम सदर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नहर चौक, चिनियां रोड शिव मंदिर, नवादा मोड़, टंडवा, मेन रोड और रामबांध तालाब स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने प्रतिमाओं और मंडपों की व्यवस्था, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, दंडाधिकारियों की तैनाती, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन, यातायात और आपदा प्रबंधन की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा जिले की आस्था और संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। इसलिए श्रद्धालुओं ...