चतरा, मई 10 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि। चतरा उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर पत्थलगड्डा पहुंचे। जहां उन्होंने प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पंचायत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर परिसर में चल रहे श्री श्री 1008 श्री अष्टभुजी दुर्गा माता, शिव, हनुमत, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र चंडी महायज्ञ में शामिल हुए। यज्ञ के आठवें दिन उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचकर मंदिर परिसर के यज्ञ मण्डप में विधिवत् पूजा अर्चना की। इस दौरान आचार्य अमित शर्मा सहित उनके सहयोगियों द्वारा मंत्रों उच्चारण के साथ यज्ञ मण्डप में विधिवत् पूजा अर्चना कराई गई। तत्पश्चात उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर के मनोरम दृश्य को देखकर काफ़ी सराहना की। वहीं विधि व...