चतरा, अक्टूबर 27 -- चतरा, संवाददाता। छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य जारी है। उपायुक्त कीर्तिश्री और एसपी सुमित कुमार अग्रवाल रविवार को चतरा नगरपरिषद क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इन वरीय पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो, अंचल अधिकारी अनिल कुमार और थाना प्रभारी साथ थे। इस दौरान कठौतिया तालाब, छठ तालाब सहित हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के जोरी छठ घाट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती, पानी में बैरिकेटिंग एवं अन्य सुरक्षा प्रबंधों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं क...