गढ़वा, अप्रैल 15 -- गढ़वा। सोमवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर उपायुक्त शेखर जमुआर और एसडीएम संजय कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर का जीवन आज के युवाओं के लिए एक अद्वितीय प्रेरणा है। उनके व्यक्तित्व से हमें यह सीखने को मिलता है कि शिक्षा ही वह शक्ति है जो किसी भी प्रकार की असमानता को समाप्त कर एक समतामूलक समाज की स्थापना कर सकती है। उन्होंने जिले के नागरिकों से डॉ. आंबेडकर के बताए गए आदर्शों पर चलने की अपील की। उस दौरान कई कर्मचारी व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...