जमशेदपुर, जुलाई 9 -- लगातार हो रही बारिश से करोड़ों रुपये खर्च कर बने सरकारी ऑफिस में भी पानी टपकने लगा है। डीसी ऑफिस में भी छत टपकने लगी है। उप निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की छत से लगातार पानी टपक रहा है, जिसके कारण उन्हें बगल के कार्यालय में शिफ्ट होना पड़ा। पुराना कोर्ट परिसर स्थित सहकारिता और ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय की स्थिति तो पहले से जर्जर है। लगातार बारिश ने इन भवनों की स्थिति और खराब कर दी है, इसमें जहां तहां से पानी टपक रहा है। इस भवन की स्थिति से नाराज इससे सटे बार भवन के अधिवक्ताओं ने चिंता जताई है कि किसी दिन यह हादसे का शिकार न हो जाए। इसी से मिलती-जुलती स्थिति खासमहाल स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय की है। वहां रिसाव के कारण सोमवार को छत की मोटी परत टूटकर गिरी। संयोग से उस वक्त वहां कोई नहीं था। डीसी ऑ...