बोकारो, मई 6 -- बोकारो। चिराचास थाना क्षेत्र के नवीन कोऑपरेटिव में बंद फ्लैट का ताला तोड़कर नगदी समेत लगभग 25 लाख रुपए के सोने चांदी के गहनों की चोरी की गई है। गृहस्वामी रूपेश कुमार उपयुक्त कार्यालय में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत है, जो मंगलवार सुबह एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। आर्य बिहार जैस्मिन 11, नवीन कोऑपरेटिव, चिरा चास निवासी रूपेश कुमार, जो डीसी ऑफिस में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं, जो पांच मई को पत्नी दो बच्चों के साथ शादी समारोह में बिहार औरंगाबाद गए हुए थे। मंगलवार सुबह वापसी पर चोरी का पता चला। फ्लैट के ग्रील दरबाजे का ताला व इंटरलॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया गृह स्वामी जब घर के अंदर दाखिल हुए तो पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी व गोदरेज के लॉक टूटे हुए थे जिसमें से 45 हजार नगदी समेत लगभग 25 लाख रु...