जमशेदपुर, दिसम्बर 26 -- डीसी ऑफिस के अनुसेवी सह रात्रि प्रहरी धुर्वा सुंडी का असामयिक निधन हो गया। उन्होंने रिम्स में कल अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु पर जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने सुंडी को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...