जमशेदपुर, नवम्बर 24 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय भवन को जलापूर्ति वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके कारण शनिवार से जलापूर्ति प्रभावित है। दो दिनों तक यह पता ही नहीं चला कि पाइप लाइन में लीकेज कहां है। इसकी वजह से जलापूर्ति ठप रही। हालांकि सोमवार को इसका पता चल गया और मरम्मत शुरू हो गई है। लेकिन आज जुस्को से पानी का टैंकर मंगाना पड़ा और मोटर की मदद से उसे छत पर लगी टैंकर में भरा गया। डीसी ऑफिस में 100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं और प्रतिदिन सैकड़ों आम लोग काम कराने आते हैं। इसके कारण यहां प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की खपत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...