धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत समाहरणालय के कर्मियों में स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया। डीसी ने बताया कि राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे राज्य कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके आश्रितों को इस योजना के तहत चिह्नित अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं गंभीर बीमारी की स्थिति में 10 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के तहत राज्य कर्मियों ने ऑनलाइन आवेदन किया गया था। इसके बाद जिले के विभिन्न विभागों के लिए 30537 स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया गया है। मौके पर प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...