धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद, विशेष संवाददाता डीसी ऑफिस के 19 कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है। 36 कर्मचारियों की सेवा की संपुष्टि की गई। सोमवार को जिला स्थापना समिति की डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। लंबे समय के बाद कर्मचारियों को प्रोन्नति दी गई है। लोअर डिविजन से अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी से एलडीसी), क्लर्क से हेड क्लर्क तथा हेड क्लर्क से ऑफिस सुपरिटेंडेंट (ओएस) बनाए गए हैं। समाहरणालय स्थित डीसी कक्ष में हुई बैठक में 12 क्लर्क, 16 राजस्व उप निरीक्षक, 07 अमीन, 10 अनुसेवक एवं 01 चालक की सेवा संपुष्टि समिति ने की। एलडीसी से यूडीसी में 10, यूडीसी से हेड क्लर्क में 06 एवं हेड क्लर्क से ओएस में 03 लोगों को पदोन्नति देने पर भी समिति ने मुहर लगाई। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए राजीव र...