लोहरदगा, फरवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। शहीद शेख भिखारी की याद में तहरीक-ए-अमन सोसायटी नारी नवाडीह के जेरे निगरानी में धुर्वा मोड़ में आयोजित मुकाबला कव्वाली सह मेला प्रोग्राम स्थल पर तैयारियों का उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां,उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, बीडीओ अरूण उरांव, सीओ अजय कुमार, थाना प्रभारी सुमन मिंज समेत जिले के कई अन्य पदाधिकारियों ने मुआयना किया। आयोजन व्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए। मौके पर डीसी-एसपी कहा कि लोहरदगा जिला में शुरू से गंगा जमुनी तहजीब रही है। इसे बरकरार रखते हुए सभी वर्ग के लोग मिलकर कव्वाली सह मेला प्रोग्राम को सफल बनाने में अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर...