गिरडीह, अक्टूबर 1 -- सरिया, प्रतिनिधि। गिरिडिह डीसी रामनिवास यादव एवं एसपी डॉ. बिमल कुमार ने मंगलवार शाम सरिया के भगला काली मंडा में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की व प्रसाद पाया। जानकारी के अनुसार, करीब साढ़े तीन बजे डीसी एवं एसपी जिला, अनुमंडल व प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ अचानक सरिया के मुख्य बाजार स्थित पूजा स्थल पहुंच गए जहां पर इन अधिकारियों ने पूजा समिति के अध्यक्ष राजू मंडल से बात की व किसी भी सहायता के लिए सूचना देने की बात कही। डीसी के साथ विधायक नागेन्द्र महतो एवं पूर्व विधायक बिनोद सिंह भी पहुंचे थे। डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि जिले में पूजा के दौरान विधि ब्यवस्था दुरुस्त रखने के मकसद से मैं व एसपी दोनों ही निकले हैं व कई पंडालों व पूजा स्थानों का जायजा लिया गया है। उसी कड़ी में अभी भगला काली मंडा पहुंचा हूं। डीसी व एसपी के...